
इंदौर में मंत्री तुसली सिलावट के भाई सुरेश सिलावट का फेसबुक हैक करने का मामला सामने आया है। जिसमें कई लोगों से पैसे की मांग की गई है। सुरेश सिलावट अतिरिक्त संचालक है और आशंका है कि कुछ लोग पैसे दे भी चुके हैं। इसकी जानकारी खुद सिलावट ने अपने फेसबुक पर दी है।

कांग्रेस का आरोप, निर्धारित दर से ज्यादा पर बिक रही प्रदेश में शराब
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में निर्धारित से ज्यादा दर पर शराब बिकने का आरोप लगाया है। कांग्रेस सरकार में पूर्व आबकारी मंत्री रहे बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि आकारी विभाग द्वारा न्यूनतम और अधिकतम दर निर्धारित है, इसका खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन की मदद से उपभोक्ताओं को लूटा जा रहा है।
More Stories
भगवान से डरिए और झूठी घोषणाएं बंद कर दीजिए : कमलनाथ
कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने बजट को लेकर दी प्रतिक्रिया, बोले- ओवर प्रॉमिस, अंडर डिलीवर
गरीबों के गेहूं में धड़ल्ले से रेत और मिट्टी मिलाई जा रही, वीडियो वायरल