
- ग्रामीण कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों तथा सीएम हेल्पलाइन मे अपनी मांग रख चुके हैं लेकिन अभी तक सुविधाएं मुहैया नहीं हो पाई हैं।
सोमवार को गांव और गरीबी की ऐसी तस्वीर देखने को मिली जब मां की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो बच्चों ने उसे खाट पर रख अस्पताल तक पहुंचाया। जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगराटोला के पोंडापानी गांव में आजादी के सात दशक बाद भी बुनियादी सुविधाएं बिजली पानी और सड़क नहीं पहुंच पाई हैं। यहां के ग्रामीण कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों तथा सीएम हेल्पलाइन मे अपनी मांग रख चुके हैं लेकिन अभी तक सुविधाएं मुहैया नहीं हो पाई हैं।
सोमवार को एक ग्रामीण शोभा यादव के मां की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें खाटिया में लिटाकर मेन रोड तक लाया गया और वहां से मोटरसाइकल से सरकारी अस्पताल में इलाज कराने ले जाया गया। गांव में बारिश के समय कच्ची सड़क की हालत ऐसी हो जाती है कि मोटरसाइकल का चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है। इसलिए बारिश में एम्बुलेंस की सुविधा भी गांव वालों को नहीं मिल सकती।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
सामूहिक विवाह में 200 से अधिक बेटियों का प्रेगनेंसी टेस्ट किसके आदेश पर किया गया – कमलनाथ
शिवराज का कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं, उन्हें खुद ही यह बात स्वीकार करनी पड़ रही है – कमलनाथ