
- एमपी देश का 8वां राज्य जहां मरने वालों की संख्या 1 हजार के पार, राज्य में अब तक 1015 लोगों की मौत।
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 1 हजार के पार पहुंच गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 1015 लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार बेकाबू होती जा रही है। बीते 24 घंटों में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 866 मामले सामने आए हैं जबकि 19 मरीजों की मौत हुई है। मौतों के मामले में मध्यप्रदेश देश का 8वां राज्य है जहां संक्रमण के कारण 1000 से ज्यादा लोगों की जान गई है।
भोपाल-इंदौर में हालात बेकाबू
राज्य के इंदौर और भोपाल में कोरोना संक्रमण के हालात बेकाबू हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 333 लोगों की मौत हुई है। जबकि भोपाल में 220 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। इंदौर, भोपाल के बाद उज्जैन में 75, सागर जिले में 37 लोगों की मौत हुई है। अकेले इंदौर और भोपाल में अब तक 553 लोगों की मौत हो चुकी है।
छह जिलों में एक भी मौतें नहीं
वहीं, राज्य के छह जिले ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमण के मामले तो हैं लेकिन वायरस के कारण एक भी मौत नहीं हुई है। बालाघाट, पन्ना, शहडोल, अनुपपुर, निवारी और डिंडौरी वो जिले हैं जहां एक भी मौतें नहीं हुई हैं।
सबसे ज्यादा मामले
कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले इंदौर में हैं, यहां एक्टिव केसों की संख्या भी प्रदेश में सबसे ज्यादा है। जिले में संक्रमण के अब तक 8724 मामले आ चुके हैं। वहीं, राजधानी भोपाल में संक्रमितों की संख्या 7770 है। ग्वालियर में 2975, जबलपुर में 1885, मुरैना में 1807 और उज्जैन में 1329 मामले हैं।
कंटेनमेंट एरिया भी बढ़ें
सोमवार को राज्य में 654 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वर्तमान में राज्य में कुल 3,148 कंटेनमेंट क्षेत्र हैं।
More Stories
मध्यप्रदेश में पैर पसारता कोरोना, 5 जिलों में निकले पॉजिटिव मरीज
मध्यप्रदेश में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, बीते 24 घंटे में आये 25 केस सामने
देश में रविवार को 43,374 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, 527 की मौत