
- राहत इंदौर ने फैंस से कहा कि फोन न लगाएं। सोशल मीडिया के जरिए स्वास्थ्य की जानकारी देते रहेंगे।
- मुख्यमंत्री ने मशहूर शायर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
सोमवार रात को 2885 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें 176 नए संक्रमित सामने आए। वहीं, 2649 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही। 21 रिपीट पॉजिटिव पाए गए, जबकि 13 सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए। कोरोना पॉजिटिव की लिस्ट में अब मशहूर शायर राहत इंदौरी का नाम भी जुड़ गया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें अरविंदो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। राहत इंदौरी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लोगों से दुआ की अपील करते हुए फोन ना लगाने की भी गुजारिश की है।
खुद ट्वीट कर दी जानकारी
डॉ राहत इंदौरी ने ट्वीट कर कहा- कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल (सोमवार ) मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं। एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।
सीएम ने भी किया ट्वीट
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्ववीट कर कहा है- प्रसिद्ध शायर डॉ राहत इंदौरी जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। वहीं, गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा- जाने-माने शायर राहत इंदौरी जी के अस्वस्थ होने की खबर मिली है। ईश्वर से उनके यथाशीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा- भगवान से आपके स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
More Stories
मध्यप्रदेश में पैर पसारता कोरोना, 5 जिलों में निकले पॉजिटिव मरीज
मध्यप्रदेश में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, बीते 24 घंटे में आये 25 केस सामने
देश में रविवार को 43,374 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, 527 की मौत