
- मंत्री ने कहा- प्रदेश में कल भी आंशिक ट्रक सेवाएं जारी रहीं।
- दूध, दवा, पेट्रोल जैसी जरूरी वस्तुओं की सप्लाई निरंतर जारी।
परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने प्रदेश में ट्रक एसोसिएशन की हड़ताल पर जाने के संबंध मे कहा कि सरकार ट्रक मालिकों के साथ है। हमें ज्ञापन मिल गया है। एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को चर्चा के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया है। उन्होंने भी शीघ्र निराकरण के लिए निर्देशित किया है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार द्वारा ट्रक मालिकों को एक मुश्त लाइफ टाइम टैक्स जमा कराने के विरुद्ध ट्रक एसोसिएशन की मांग पर सरकार ने गंभीरता से विचार किया था। मुख्यमंत्री ने लाइफ टाइम टैक्स को किश्तों में जमा कराने के निर्देश दिए थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कल भी आंशिक ट्रक सेवाएं जारी रहीं, जिससे दूध, दवा, पेट्रोल जैसी जरूरी वस्तुओं की सप्लाई निरंतर जारी रही। उन्होंने कहा कि ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी चर्चा के लिए आए थे, उन्होंने ज्ञापन दिया है। उनकी मांगों पर चर्चा के लिए उनके प्रतिनिधि अथवा पदाधिकारी आमंत्रित हैं। सरकार उनके साथ है। जो भी मांग परिवहन विभाग से संबंधित होगी, उसका शीघ्र निराकरण किया जाएगा।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
मप्र में महिलाओं के कौमार्य परीक्षण मामले में कमलनाथ ने NCW की अध्यक्ष को लिखा पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग की
कमलनाथ का शिवराज सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’