March 29, 2024

भाजपा से राज्‍यसभा सांसद डॉक्‍टर सुमेर सिंह सोलंकी कोरोना पॉजिटिव

  • सीएम शिवराज और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री तुलसी सिलावट भी हो चुके हैं संक्रमित
  • बड़वानी जिले में 16 नए मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 942 हुई, इसमें 207 मरीज एक्टिव

भाजपा से राज्‍यसभा सांसद डॉक्‍टर सुमेर सिंह सोलंकी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शुक्रवार को बड़वानी जिले में 16 नए संक्रमितों की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें से एक नाम डॉ. सोलंकी का शामिल था। कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं लगने के बाद सांसद ने कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें क्वारैंटाइन कर दिया गया है। प्रशासन ने डॉक्टर सोलंकी के निवास क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बनाया है। मेडिकल टीम राज्यसभा सदस्य के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटा रही है। जिले में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 942 हो गई है, जिसमें से 207 मरीज एक्टिव हैं।

दूसरी ओर, भोपाल में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वह गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ अक्सर प्रेस ब्रीफिंग में दिखाई देते थे। इसकी जानकारी खुद दुर्गेश केसवानी ने दी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मेरी पहली कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पहली टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव होने के 5 दिन पहले से ही मैं होम आइसोलेशन में हूं। आप सबसे अनुरोध है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं सभी लोग कोविड 19 टेस्ट करा लें।

तुलसी सिलावट और प्रेमचंद गुड्‌डू भी हो चुके हैं संक्रमित

इंदौर की बात करें तो शिवराज सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्‌डू भी वायरस की चपेट में आ चुके हैं। सांसद शंकर लालवानी के परिवार के लोग भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। वहीं, धार विधायक नीना वर्मा, उनके पति पूर्व मंत्री विक्रम वर्मा भी संक्रमित हो चुके हैं।

About Author