
ग्वालियर अंचल में कोरोना संक्रमण का कहर हर दिन तेज गति के साथ बढ़ता ही जा रहा है। अभी तक ग्वालियर अंचल में 7400 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। जबकि 65 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं ग्वालियर में 3390 मुरैना में 1879 भिण्ड में 530 शिवपुरी में 532 श्योपुर में 350 दतिया में 368 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं।
खास बात यह है कि अब तक ग्वालियर जिले में कोरोना सबसे अधिक तेजी के साथ बढ़ रहा हैं। जिले में शनिवार की शाम को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में भी 67 लोग संक्रमित पाए गए। इसके पहले शुक्रवार को भी 96 नए मरीज मिले थे। जिसमें एक राज्यमंत्री का ड्राइवर भी शामिल था।
दो और पिता पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव
जिले के नया संतर मुरार के रहवासी पिता पुत्र की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उनके बेटे ने बताया कि पिता का कोयला व स्क्रैप का कारोबार है। वहीं एक अन्य 45 वर्षीय पिता और उसका 21 वर्षीय बेटा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। लैंड रिकॉर्ड के लाइब्रेरियन और उनकी पत्नी व महलगांव में रहने वाले दो भाई भी कोरोना से संक्रमित पाए गए।
अचंल में कोरोना संक्रमित
- ग्वालियर 3390
- भिण्ड 530
- मुरैना 1879
- दतिया 368
- शिवपुरी 532
- श्योपुर 350
- ग्वालियर में मौत 36
More Stories
मध्यप्रदेश में पैर पसारता कोरोना, 5 जिलों में निकले पॉजिटिव मरीज
मध्यप्रदेश में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, बीते 24 घंटे में आये 25 केस सामने
देश में रविवार को 43,374 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, 527 की मौत