
- इस्तीफा देने वाले विधायकों को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित करने की अपील की गयी थी
जबलपुर से कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना की रिट पिटीशन पर सर्वोच्च नयायालय ने मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एवं विधानसभा के प्रमुख सचिव को नोटिस जारी किया है। इस पिटीशन के माध्यम से विनय सक्सेना ने विधानसभा से इस्तीफा देने वाले विधायकों को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित करने की अपील की गयी थी।
उक्त पिटीशन (WP – 682/2020) की सुनवाई दिनांक 17 अगस्त 2020 को सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश जस्टिस एस ए बोबड़े, जस्टिस ए एस बोप्पना एवं जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम की खंडपीठ में हुई एवं इसकी अगली तारीख दिनांक 21 सितम्बर निर्धारित की गयी है।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
सामूहिक विवाह में 200 से अधिक बेटियों का प्रेगनेंसी टेस्ट किसके आदेश पर किया गया – कमलनाथ
शिवराज का कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं, उन्हें खुद ही यह बात स्वीकार करनी पड़ रही है – कमलनाथ