
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित बढ़ने के साथ ही स्वस्थ होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। यही कारण रहा कि सोमवार को जहां 930 नए संक्रमित मिले वहीं स्वस्थ होने से 987 मरीज डिस्चार्ज हो गए। हालांकि 23 और लोगों की कोरोना से मौत के कारण कुल मृतक संख्या बढ़कर 1128 हो गई। मध्य प्रदेश में कुल संक्रमित 46,385 हो गए हैं, जबकि 35,025 स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार के 10,312 के मुकाबले सक्रिय केस 80 घटकर 10,232 हो गए।
कहां कितने नए मरीज मिले
- इंदौर – 142
- भोपाल – 130
- जबलपुर – 80
- ग्वालियर – 83
- शिवपुरी – 20
- दतिया – 9
- श्योपुर – 6
- मुरैना – 3
- छतरपुर – 3
- टीकमगढ़ – 4
- निवाडी – 3
- नरसिंहपुर – 18
- रीवा – 17
- बालाघाट – 7
- नीमच – 25
- खरगोन – 36
- आलीराजपुर – 30
- खंडवा – 10
- देवास – 10
- मंदसौर – 8
- बुरहानपुर – 8
भोपाल में मिले 130 नए पॉजिटिव, 4 मरीजों ने दम तोड़ा
राजधानी में सोमवार को 130 नए संक्रमित मिले, 4 मरीजों की मौत हो गई। नए संक्रमितों में आईटीबीपी के कान्हासैया में लगे कैंप के दो जवान, दो डॉक्टर और पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बंगले के दो कर्मचारी शामिल हैं। मंत्री विश्वास सारंग चिरायु अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। वे पहले से ही संक्रमित हैं और फार्म हाउस में होम आइसोलेशन में थे।
देेश में नए संक्रमितों से ठीक होने वाले ज्यादा
देश में सोमवार को 52886 नए मरीज मिले, जबकि 59097 मरीज स्वस्थ हुए। 24 घंटे में 889 और मौतों के साथ कुल मृतक 51,840 हो गए। इसी के साथ मृत्युदर 1.92% पहुंच गई। नए संक्रमितों में महाराष्ट्र में एनसीपी नेता शरद पवार के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के चार कर्मचारी भी शामिल हैं। पवार ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है।
More Stories
मध्यप्रदेश में पैर पसारता कोरोना, 5 जिलों में निकले पॉजिटिव मरीज
मध्यप्रदेश में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, बीते 24 घंटे में आये 25 केस सामने
देश में रविवार को 43,374 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, 527 की मौत