
- पांच महीने से खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था और किसी से नहीं मिलते थे।
सतना में बुधवार को उचेहरा के भाजपा मंडल महामंत्री संजय तिवारी ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार, परिवार का कहना है कि संजय कोरोना की वजह से डिप्रेशन में चले गए थे। उन्होंने पांच महीने से खुद को अलग कर लिया था और एक कमरे में रहने लगे थे। वह किसी से मिलते-जुलते भी नहीं थे।
उचेहरा पुलिस ने बताया कि मामला सतना सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पर वह एक कमरा किराए पर लेकर रहते थे। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है और जांच में जुट गई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, संजय डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। इसलिए उन्होंने परिवार और अन्य संबंधियों से मिलना-जुलना बंद कर दिया था।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
सामूहिक विवाह में 200 से अधिक बेटियों का प्रेगनेंसी टेस्ट किसके आदेश पर किया गया – कमलनाथ
शिवराज का कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं, उन्हें खुद ही यह बात स्वीकार करनी पड़ रही है – कमलनाथ