
- बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने बताया था- बदमाशों ने आगरा से 34 सवारियों से भरी बस को हाइजैक कर लिया।
- बस गुड़गांव से मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अमानगंज जा रही थी, इसे आगरा के न्यू दक्षिणी बाइपास पर रोका गया था।
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से बुधवार रात हाईजैक बस की पुलिस ने 16 घंटे बाद इटावा के बलरई थाना क्षेत्र में लोकेशन ट्रेस की है। सभी 34 यात्रियों के सुरक्षित होने का दावा किया गया है। पुलिस का कहना है कि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने बस को कब्जे में लिया था, जबकि फाइनेंस कंपनी का कहना है कि बस पर कोई बकाया नहीं था। मंगलवार को बस मालिक की मौत हो गई थी। बस का मालिक ग्वालियर का है। बस पर कल्पना ट्रैवल्स लिखा है।
इससे पहले ड्राइवर और कंडक्टर ने बताया था कि आगरा के दक्षिणी बाइपास पर बदमाशों ने 300-300 रुपए देकर उन्हें रास्ते में उतार दिया था। पुलिस ने बस हाइजैक की सूचना मिलने पर मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की पुलिस को अलर्ट मोड़ पर रखा था।
सामने आया लेनदेन का विवाद
बस हाइजैक कांड में रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, बस मालिक और फिरोजाबाद के एक व्यापारी के बीच रुपए के लेनदेन का विवाद था। बस मालिक की मौत के बाद व्यापारी को लगा कि उसका पैसा डूब जाएगा तो उसने यह खेल रचा। जिन लोगों ने बस को हाइजैक किया था, उनका कुछ पता नहीं चला है।
बदमाश बस को एक्सप्रेसवे पर ले गए, सवारियों के पैसे वापस कराए
बदमाश सैंया से फतेहाबाद होते हुए बस को लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ले गए। यहां एक ढाबे पर खाना खाया। कंडक्टर से सवारियों के रुपए वापस कराए। इसके बाद सवारियों समेत बस लेकर चल दिए। ड्राइवर और कंडक्टर को दिल्ली-कानपुर हाईवे पर 300-300 रुपए देकर कुबेरपुर के पास छोड़ दिया।
सुबह 4 बजे ड्राइवर और कंडक्टर ने मलपुरा थाने पहुंचकर घटना की जानकारी। फिलहाल,12 घंटे बाद बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे बस की लोकेशन झांसी में ट्रेस हुई है। कहा जा रहा है कि बस में सवार यात्रियों को रोडवेज बस स्टैंड लाया जाएगा। यहां से गंतव्य के लिए भेजा गया।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
सामूहिक विवाह में 200 से अधिक बेटियों का प्रेगनेंसी टेस्ट किसके आदेश पर किया गया – कमलनाथ
शिवराज का कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं, उन्हें खुद ही यह बात स्वीकार करनी पड़ रही है – कमलनाथ