
प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी कोरोना से भी नहीं डर रही है। बीजेपी के मंत्री और नेतागण लगातार सोशल डिसट्ंसिंग का उल्लंघन कर जनता के बीच जा रहे हैं। नेता द्वारा सोशल डिसटेंसिंग का उल्लंघन करने पर ही लगातार बीजेपी के नेता खुद कोरोना पॉज़िटिव हो रहा हैं और कोरोना कैरियर साबित हो रहे हैं । ताज़ा मामला उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव का है । इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया जैसे कई नाम हैं जो कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं ।
राजधानी भोपाल से लेकर उज्जैन, इंदौर मालवा निमाड में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के राजनीतिक दौरे चले इसके बाद वे नेता खुद भी कोरोना पॉज़िटिव हुए और उस क्षेत्र में कोरोना पेशेंटस की संख्या बढ़ी है।
यह हुए कोरोना कैरियर
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में एडमिट हुए।
- प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
सरकार के बाद भाजपा संगठन पर भी कोरोना का कहर दिखने लगा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी कोरोना संक्रमित पाए गए।
- सुहास भगत
सुहास भगत भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए । उनका स्टाफ बीजेपी दफ्तर में रहता है. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके स्टाफ क्वॉरेंटाइन में चले गए हैं. जिसके बाद दफ्तर को बफर जोन घोषित कर दिया गया ।
- ज्योतिरादित्य सिंधिया
नए नवेले भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद दिल्ली में एडमिट रहे।
- मंत्री तुलसी सिलावट
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट रहे।
- मंत्री अरविंद भदौरिया
सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना पॉज़िटिव पाए गए वे अटेर विधानसभा में लोगों से मिले थे।
- मंत्री विश्वास सारंग
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने खुद ट्विटर पर यह जानकारी सार्वजनिक की।
- ओम प्रकाश सकलेचा
ओम प्रकाश सकलेचा राज्यसभा चुनाव में वोट देने वाले ओमप्रकाश सकलेचा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आने वालों ने टेस्ट कराया था।
- मंत्री मोहन यादव
उज्जैन से विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हैं।
- मंत्री रामखेलावन पटेल
राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल कोरोना पॉजिटिव मिले। वे सतना अमरपाटन से विधायक हैं और फिलहाल वे भोपाल में नवीन पारिवारिक परिसर स्थित एमएलए रेस्ट हाउस में रहते हैं।
- मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया की पत्नी को कोरोनावायरस का संक्रमण हो गया है। जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद महेंद्र सिंह सिसौदिया ने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी।
इस तरह सरकार के मंत्रियों और भाजपा नेताओं के कारण ही मध्य प्रदेश में पिछले एक महीने के दौरान सबसे ज्यादा करोना फैला है।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
सामूहिक विवाह में 200 से अधिक बेटियों का प्रेगनेंसी टेस्ट किसके आदेश पर किया गया – कमलनाथ
शिवराज का कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं, उन्हें खुद ही यह बात स्वीकार करनी पड़ रही है – कमलनाथ