
- वीडियो में वार्ड में भर्ती दूसरे मरीज भी गाने को इंजॉय करते और गुनगुनाते दिख रहे हैं।
- पहले भी वायरल हो चुका है वीडियो।
भोपाल के कोविड अस्पताल चिरायु में भर्ती कोरोना के मरीज नाच-गाकर और कैरम खेलकर समय गुजार रहे हैं। कोरोना से लड़ने का उनका यह जज्बा हिम्मत और सुकून देने वाला है। चिरायु से एक और वीडियो सामने आया है। इसमें कोरोना के मरीज गाने गाते और डांस करते दिख रहे हैं। वे किशोर कुमार के गाने ‘हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम.. पर जमकर थिरके। कोविड वार्ड में भर्ती दूसरे मरीज भी गाने को खूब इंजॉय कर रहे हैं और गाना गुनगुना रहे हैं।
इससे पहले भी सामने आया था वीडियो
इससे पहले भी चिरायु अस्पताल में कोरोना मरीजों का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वे अस्पताल की छत पर डांस करते नजर आए थे। वीडियो में छत पर डांस करते हुए मरीज बीच-बीच में जोर-जोर से तालियां भी बजा रहे थे।
More Stories
मध्यप्रदेश में पैर पसारता कोरोना, 5 जिलों में निकले पॉजिटिव मरीज
मध्यप्रदेश में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, बीते 24 घंटे में आये 25 केस सामने
देश में रविवार को 43,374 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, 527 की मौत