April 25, 2024

शिवपुरी जिले में सिंध नदी आई उफ़ान पर, पुलिस ने किया आवागमन बंद

शिवपुरी जिले के सबसे बड़े मड़ीखेड़ा डेम को भरने वाली सिंध नदी इस मानसून में पहली बार गुरुवार को उफान पर आ गई है। कोलारस अनुविभाग के पचावली पुल पर 5 फीट पानी ऊपर से बह रहा है। पुलिस तैनात करके आवागमन बंद कर दिया गया है। आसपास के गांवों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। कलेक्टर ने भी जिले भर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

भोपाल से मिले निर्देश के क्रम में ऐसा किया गया है। हालांकि सिंध नदी में उफान भोपाल, विदिशा, गुना, अशोकनगर आदि में भारी बारिश के बाद आता है। मड़ीखेड़ा डेम को 346.25 मीटर तक भरा जाता है। इस सीजन में सिंध आज पहली बार उफनी है।

पुलिस उपनिरीक्षक ने काटा तलवार से केक, फोटो हो रहा वायरल

शिवपुरी जिले करैरा थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक अजय मिश्रा का एक फोटो गुरुवार सुबह वायरल हो रहा है। जिसमे मिश्रा तलवार लिए नवयुवकों के साथ खड़े हुए हैं। दावा किया जा रहा है, की उपनिरीक्षक मिश्रा ने जन्मदिन मानते हुए केक तलवार से काटा। एसपी राजेश चंदेल ने मामले की पड़ताल कर सच्चाई होने पर तत्काल कार्रवाई करने की बात कही।

About Author