
केंद्रीय अन्वेषण विभाग (सीबीआई) मध्य प्रदेश के मुरैना में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। सीबीआई ने शहर के केएस समूह पर छापा मारा है, हालांकि अब तक मिली सूचना के आधार पर ये छापेमारी बैंक धोखाधड़ी से संबंधित मामले में की जा रही है।
बता दें कि केएस समूह के चेयरमैन रमेश चंद्र गर्ग को मस्टर ऑयल किंग कहा जाता है, इससे पहले 2008-09 में इस समूह पर आयकर विभाग ने भी कार्रवाई की थी। इस समूह पर बैंकों का करीब चार करोड़ रुपये की देनदारी है।
More Stories
कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने बजट को लेकर दी प्रतिक्रिया, बोले- ओवर प्रॉमिस, अंडर डिलीवर
गरीबों के गेहूं में धड़ल्ले से रेत और मिट्टी मिलाई जा रही, वीडियो वायरल
महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों को चुकाना होगा 250 रुपए का शुल्क, मंदिर प्रशासन ने जारी की नई दर्शन व्यवस्था