
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ में रविवार को लॉकडाउन के दिन हुक्का बार में चल रही पार्टी के दौरान पुलिस ने छापेमारी कर लाउंज के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस को देख हुक्का गुड़गुड़ा रहे कई युवक-युवतियां दीवार फांदकर भाग गए।
खजूरी पुलिस के मुताबिक भोपाल के बैरागढ़ में मोक्ष लाउंज के नाम का एक हुक्का बार है। इस हुक्का बार में रविवार की रात कई युवक-युवतियां पार्टी कर रहे थे। इस दौरान लाउंज का संचालक राहुल भी मौजूद था। ऐसे में पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर राजधानी में लॉकडाउन के दौरान भी हुक्का बार, बार और पब कैसे खुल रहे हैं?
फिलहाल खजूरी पुलिस ने लाउंज संचालक के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन सहित कई धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। साथ ही उससे हुक्का बार में पार्टी करने वाले युवक-युवतियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
सामूहिक विवाह में 200 से अधिक बेटियों का प्रेगनेंसी टेस्ट किसके आदेश पर किया गया – कमलनाथ
शिवराज का कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं, उन्हें खुद ही यह बात स्वीकार करनी पड़ रही है – कमलनाथ