
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, ग्वालियर में कांग्रेस के पोल खोल अभियान की अनुमति निरस्त करने के खिलाफ हम लोग ग्वालियर जा रहे हैं, जिसमें दम हो रोक कर दिखाए। ज्योतिरादित्य सिंधिया के संघ मुख्यालय जाने पर वर्मा बोले, बेहतर होता पहले रानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर जाते। उन्होंने कहा सिंधिया जी अब श्रीमंत नहीं रहे अभी तो वो गृहमंत्री अमित शाह के यहां चक्कर लगाएंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां चक्कर लगाएंगे।
ग्वालियर में बीजेपी के सदस्यता अभियान पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को झूठ बोलने की ट्रेनिंग देने के बाद बीजेपी में शामिल कराया गया है, 76 हजार कार्यकर्ताओं के शामिल कराने के आंकड़े पर झूठ बोलते हुए शर्म आना चाहिए। उमा भारती के सोनिया गांधी पर किया ट्वीट पर बोले वे पलायन करने वाली नेता हैं। उन्होंने गंगा की सफाई को लेकर वचन दिया था अपना वचन पूरा नहीं कर पाई।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराया, उम्मीदवार को 2 सीट से चुनाव लड़ने से रोकने की मांग को
अडानी ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों पर संसद में चर्चा, मचा हड़कंप
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर संसद में उठा मुद्दा, हंगामे के बीच कार्यवाही हुई स्थगित