September 23, 2023

मौसम विभाग ने किया अलर्ट, राज्य के अधिकांश हिस्सों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 6 जिलो में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होगी। उमरिया, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, सागर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ अति भारी बारिश होने का साथ बिजली गिरने की संभावना है।

रीवा संभाग के जिलों के साथ-साथ 10 अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने का अनुमान जताया गया है। साथ ही बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।

अनुपपुर, डिंडोरी, शहडोल, सिवनी,नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़ में भी भारी वर्षा तथा गरज चमक के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

About Author