
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 6 जिलो में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होगी। उमरिया, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, सागर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ अति भारी बारिश होने का साथ बिजली गिरने की संभावना है।
रीवा संभाग के जिलों के साथ-साथ 10 अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने का अनुमान जताया गया है। साथ ही बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।
अनुपपुर, डिंडोरी, शहडोल, सिवनी,नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़ में भी भारी वर्षा तथा गरज चमक के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
More Stories
राजधानी भोपाल में गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश, MP के 13 जिलों में यलो अलर्ट
पांच दिन बाद लुढ़का तापमान- रिमझिम बारिश के बाद रात का पारा 2 डिग्री तक लुढ़का
मप्र का मौसम- अगले 24 घंटों में ग्वालियर, चंबल, भोपाल और उज्जैन में बारिश से राहत नहीं