
- कांग्रेस नेत्री नूरी खान मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य हैं।
- बुधवार रात करीब 9 बजे खान के मोबाइल पर एक कॉल आया था।
मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य और कांग्रेस नेत्री नूरी खान को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ नानाखेड़ा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। धमकी देने वाले ने खुद को मंत्री राज्यवर्धन दत्तीगांव का समर्थक बताया था। कहा था कि वह नूरी को उज्जैन से बाहर भी नहीं निकलने देगा।
नूरी खान ने बताया कि 24 अगस्त को वह बदनावर में अपने समाज के लोगों से और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंची थी। बुधवार रात करीब 9 बजे नूरी के मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसने खुद का नाम शाकिर पटेल बताया और कहा कि वह मंत्री का समर्थक है। युवक ने नूरी खान को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तुमने बदनावर में आकर मंत्री की जो बुराई की है, उसके बाद अगर हम चाहते तो बदनावर से निकलने भी नहीं देते।
यह है मामला
फोन करने वाले ने यह भी कहा कि कलेक्टर, एसपी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाते। अगर हम चाहें तो तुम्हें उज्जैन से बाहर भी नहीं निकलने देंगे। साथ ही नूरी खान को जान से मारने की धमकी भी दी। इस तरह के करीब 3 बार फोन नूरी खान के मोबाइल पर किए गए, जिसकी शिकायत लेकर नूरी खान नानाखेड़ा पहुंची और पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
सामूहिक विवाह में 200 से अधिक बेटियों का प्रेगनेंसी टेस्ट किसके आदेश पर किया गया – कमलनाथ
शिवराज का कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं, उन्हें खुद ही यह बात स्वीकार करनी पड़ रही है – कमलनाथ