March 29, 2024

ग्वालियर में दुगनी तेज़ी से फ़ैल रहा कोरोना, संक्रमिताें की संख्या बढ़कर हुई 5088

जिले में 24 मार्च से 26 अगस्त यानी 155 दिन में काेेराेना संक्रमिताें की संख्या बढ़कर 5088 पर पहुंच गई है, लेकिन इनमें 2733 मरीज पिछले 26 दिन में ही सामने आए हैं। अगस्त के ये 26 दिन लाेगाें के लिए सबसे घातक साबित हुए हैं। ग्वालियर में 24 मार्च काे पहला काेराेना संक्रमित मिला था । उसके बाद 31 जुलाई तक यानी 129 दिन में 60 हजार 582 सैंपल में से 2349 मरीज पॉजिटिव पाए। इस दाैरान 20 मरीजों ने जान गंवाई।

इन 129 दिनाें में संक्रमण की दर 3.8 फीसदी थी और राेज मिलने वाले मरीजाें का औसत 18 तक रहा, लेकिन अगस्त में सैंपल घटने के बाद भी मरीज बढ़े और मौतें भी दोगुनी हो गईं। हालात यह है कि 26 दिन में 25223 सैंपल में से 2733 की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आ चुकी है। संक्रमण 10.8 फीसदी के दर से बढ़ रहा है और राेजाना औसतन 105 मरीज मिल रहे हैं। जबकि 26 दिन में 41 लाेगाें की माैत हाे चुकी है।

ग्वालियर में 159 नए मरीज मिले, 3 की मौत

काेराेना संक्रमण के चलते सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती तीन लाेगाें की बुधवार काे माैत हाे गई। जबकि अलग-अलग जांच रिपाेर्ट में 159 नए मरीज मिले हैं। इनकाे मिलाकर जिले में काेराेना संक्रमण का शिकार हुए लाेगाें का आंकड़ा पांच हजार काे पार कर 5082 हाे गया है। बुधवार को सुबह सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में दम ताेड़ने वालाें में सीबी कश्यप (62), अमर लाल (70) दोनों निवासी तानसेन नगर और ग्वालियर के ही संतोष सिंह (60) शामिल हैं।

उधर जीआरएमसी की वायरोलॉजिकल लैब,प्राइवेट लैब और जिला अस्पताल मुरार की रेपिड कोविड एंटीजन किट टेस्ट में 159 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इनमे वायरोलॉजिकल लैब की जांच में 146, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड कोविड एंटीजन किट टेस्ट में 10 तथा प्राइवेट लैब की जांच में 3 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।

About Author