
भोपाल में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान से उन्हीं के निवास पर पूर्व सीएम कमल नाथ ने मुलाकात की। बताया जा रहा है कि सौजन्य मुलाकात में विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा हुई। विधानसभा के मानूसन सत्र में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होना है। इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर विधानसभा की कार्रवाई में काफी सतर्कता बरती जाएगी।
सत्र के दौरान होगा स्पीकर का चुनाव
21 सितंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय मध्य विधानसभा सत्र में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव भी किया जाना है। संभावना जताई जा रही है कि इस सत्र के दौरान बजट सहित अन्य कई विधेयक पास कराए जा सकते हैं। पास होने वाले संभावित विधेयक और बजट को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहार और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच यह मुलाकात हुई है।
उल्लेखनीय है कि 21 अगस्त को विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह की तरह से अधिसूचना जारी की गई थी। जिसमें यह जानकारी दी गई थी कि विधानसभा का सातवां सत्र 21 सितंबर से शुरू होकर 23 सितंबर तक चलेगा।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराया, उम्मीदवार को 2 सीट से चुनाव लड़ने से रोकने की मांग को
अडानी ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों पर संसद में चर्चा, मचा हड़कंप
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर संसद में उठा मुद्दा, हंगामे के बीच कार्यवाही हुई स्थगित