June 6, 2023

भोपाल में भारी बारिश के बाद भदभदा के 6 से ज्यादा गेट खुले, बस्तियां खाली कराई गईं

  • निगम कमिश्नर वीएस चौधरी ने निगम के आपदा कंट्रोल रूम में लोगों की समस्याएं सुनी।
  • ज्यादा बारिश से सड़क उखड़ने लगी, इससे लोगों को परेशानी हुई।

भोपाल में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण अब लोगों की परेशानी बढ़ने लगी हैं। भदभदा के 6 से ज्यादा गेट खुलने के बाद निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को शिफ्ट किया जाने लगा है। सड़कों पर पानी भरने से जगह-जगह ट्रैफिक जाम के हालात बन गए।

इधर, जहांगीर स्कूल की दीवार गिरने की सूचना प्रशासन तक पहुंची। इसके बाद निगम कमिश्नर वीएस चौधरी ने निगम के आपदा कंट्रोल रूम में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं। कर्मचारियों को भोपाल में 24 घंटे के अलर्ट पर रखा गया है। इधर, मौसम विभाग ने भोपाल में अगले 24 घंटे के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

भोपाल में 33% ज्यादा बारिश हो चुकी

भोपाल में लगातार बारिश के कारण डैम से लेकर अंडरब्रिज तक पानी से भर गए हैं। इस बीच लोग जान जोखिम में डालकर अंडरब्रिज में पानी भरे होने के बाद भी गाड़ी से निकल रहे हैं। कलेक्टर अविनाश लवानिया शहर में स्थिति को देखने के लिए निकले। उन्होंने दाम खेड़ा, कलियासोत और अन्य जगहों पर शिफ्ट किए गए लोगों की रहने-खाने की व्यवस्थाएं देखीं।