April 26, 2024

विधानसभा के उपचुनाव को देखते हुए भाजपा के नेता रामशिला पूजन यात्राएं निकालने की तैयारी में

मध्य प्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव को देखते हुए भाजपा के नेता रामशिला पूजन यात्राएं निकालने की तैयारी में हैं। प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र सुरखी में विधि-विधान से पूजा कर रामशिला पूजन यात्रा की शुरुआत भी कर दी है।

सुरखी में आज से 11 सितम्बर तक पांच रथ यात्राएं घूमेंगी। मंत्री राजपूत का कहना है कि भाजपा रामभक्तों की पार्टी है। यह मेरा सौभाग्य है कि रामशिला का पूजन हो रहा है। ये शिलाएं अयोध्या भेजी जाएंगी।

दरअसल, अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। इसी खुशी में सागर के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में रामशिला यात्रा निकाली जा रही है। रामशिला यात्रा का पूजन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने परिवार के साथ किया। 

यात्रा शुरू होने से पहले रामशिला को रथों में विराजमान किया गया। पूजन के बाद श्री राम के जयकारों के साथ रथों को सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लिए रवाना किया गया। मंत्री राजपूत ने बताया कि पूरे विधानसभा में 11 दिन में 300 गांवों में यह यात्रा निकाली जाएगी।

About Author