
- 55 दिन में यानी 16 मई को संख्या बढ़कर 1019 हुई थी।
- हर एक हजार मरीजों में 38 की मौत हुई थी।
राजधानी में शुक्रवार को 182 नए कोरोना संक्रमित मिले। पांच मरीजों की मौत हो गई। इससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12 हजार के पार (12157) हो गया। महज पांच दिन में 1068 केस बढ़ गए। 30 अगस्त को संख्या 11089 थी।
शहर में 22 मार्च को पहला पॉजिटिव मिला था। इसके बाद 55 दिन में यानी 16 मई को संख्या बढ़कर 1019 हुई थी। पहले एक हजार मरीजों में 38 की मौत हुई थी। जबकि अंतिम एक हजार मरीजों में 19 की मौत हुई है। नए संक्रमितों में 23 मरीज अकेले कोलार के हैं।
कहाँ कितनी मौतें हुईं
राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 406 मौत इन्दौर में हुई हैं। भोपाल में 296, उज्जैन में 80, सागर में 55, जबलपुर में 88, ग्वालियर में 58, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 23 एवं खरगोन में 28 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 259 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 198, ग्वालियर में 246, जबलपुर में 129, उज्जैन में 46, एवं रतलाम में 44 नये मामले आये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 68,586 संक्रमितों में से अब तक 52,215 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 14,888 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को 1091 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 5,689 निषिद्ध क्षेत्र हैं।
More Stories
मध्यप्रदेश में पैर पसारता कोरोना, 5 जिलों में निकले पॉजिटिव मरीज
मध्यप्रदेश में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, बीते 24 घंटे में आये 25 केस सामने
देश में रविवार को 43,374 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, 527 की मौत