
पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने आज पत्रकार वार्ता के माध्यम से खुलासा किया कि ARTO सुनील तिवारी जो कैलाश विजयवर्गीय के भांजे दामाद है उनके यहां वर्ष 2013 में आयकर विभाग का छापा पड़ा था। करोड़ों की बेनामी संपत्ति के प्रमाण मिले थे।
किस तरह से परिवहन के पैसों की बंदरबांट भाजपा के नेता करते हैं उसका बड़ा खुलासा हुआ था। जिसमें कैलाश विजयवर्गीय, जगदीश देवड़ा, तत्कालीन परिवहन मंत्री थे, तथा भूपेंद्र सिंह परिवहन मंत्री इन सब के बारे में जानकारी थी किस तरह पैसों की बंदरबांट हुई है। एक कर्मचारी सोनू अग्रवाल के यहां सारे हिसाब होते थे। गाड़ियों में पकड़ा गये थे कागजात। उसके पास से तस्वीरें और हिसाब किताब की सीडियां भी जब्त हुईं थीं।
आयकर विभाग ने 7 साल से जो भी जांच करने जाता था तो कैलाश विजयवर्गीय फोन करके जानकारी देते थे और अमित शाह बोल देता था कि धीरे-धीरे कार्रवाई करो। जिस दिन सोनू अग्रवाल सामने आएगा और सही पूछताछ होगी सबके काले चेहरे बेनकाब होंगे। सोनू अग्रवाल के सीने में प्रमाण दफन है।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
मप्र में महिलाओं के कौमार्य परीक्षण मामले में कमलनाथ ने NCW की अध्यक्ष को लिखा पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग की
कमलनाथ का शिवराज सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’