
- महिलाओं ने उनसे जल भराव और कीचड़ की समस्या की शिकायत की।
- उन्होंने कहा कि जिस दलदल में से रोज हम निकलते हैं उसमें से आप निकल कर दिखाओ।
जिले के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की गाड़ी के आगे अचानक महिलाएं आ गई और उन्हें घेर लिया। महिलाओं ने उनसे जल भराव और कीचड़ की समस्या की शिकायत की। उन्होंने कहा कि जिस दलदल में से रोज हम निकलते हैं उसमें से आप निकल कर दिखाओ, चलो हमारे साथ। कई महिलाएं काफिले के सामने खड़ी हो गईं, बाद प्रदेश महामंत्री रणबीर रावत ने गाड़ी से उतरकर उन्हें हटाया।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री तोमर कार्यकर्ताओं की बैठक लेने होटल टूरिस्ट विलेज से होटल पीएस के लिए निकले थे, इस दौरान शिवपुरी सर्कुलर रोड पर यह घटनाक्रम हुआ।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
सामूहिक विवाह में 200 से अधिक बेटियों का प्रेगनेंसी टेस्ट किसके आदेश पर किया गया – कमलनाथ
शिवराज का कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं, उन्हें खुद ही यह बात स्वीकार करनी पड़ रही है – कमलनाथ