September 23, 2023

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की गाड़ी को महिलाओं ने घेरा, महिलाएं काफिले के सामने खड़ी हो गईं

  • महिलाओं ने उनसे जल भराव और कीचड़ की समस्या की शिकायत की।
  • उन्होंने कहा कि जिस दलदल में से रोज हम निकलते हैं उसमें से आप निकल कर दिखाओ।

जिले के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की गाड़ी के आगे अचानक महिलाएं आ गई और उन्हें घेर लिया। महिलाओं ने उनसे जल भराव और कीचड़ की समस्या की शिकायत की। उन्होंने कहा कि जिस दलदल में से रोज हम निकलते हैं उसमें से आप निकल कर दिखाओ, चलो हमारे साथ। कई महिलाएं काफिले के सामने खड़ी हो गईं, बाद प्रदेश महामंत्री रणबीर रावत ने गाड़ी से उतरकर उन्हें हटाया।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री तोमर कार्यकर्ताओं की बैठक लेने होटल टूरिस्ट विलेज से होटल पीएस के लिए निकले थे, इस दौरान शिवपुरी सर्कुलर रोड पर यह घटनाक्रम हुआ।

About Author