
- तारीखों में चुनाव हुए तो ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के मंत्री तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को इस्तीफा देना पड़ेगा।
- प्रमुख त्यौहारों की वजह से तारीखों में तालमेल बैठाने के लिए मप्र की 27 सहित सभी 65 सीटों पर उपचुनाव 26 से 31 अक्टूबर के बीच कराने की संभावना है।
केंद्रीय चुनाव आयोग बिहार विधानसभा और देश की 65 सीटों पर उपचुनाव के लिए 18 से 22 सितंबर के बीच आचार संहिता लगाने की तैयारी कर रहा है। प्रमुख त्यौहारों की वजह से तारीखों में तालमेल बैठाने के लिए मप्र की 27 सहित सभी 65 सीटों पर उपचुनाव 26 से 31 अक्टूबर के बीच कराने की संभावना है। यदि इन तारीखों में चुनाव हुए तो ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के मंत्री तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को इस्तीफा देना पड़ेगा, क्योंकि दोनों 21 अप्रैल को मंत्री बने थे। इसलिए उन्हें छह माह में निर्वाचित होकर विधायक पद की शपथ लेना होगी।
21 अक्टूबर को दोनों के मंत्रीपद की डेडलाइन खत्म हो जाएगी। ऐसे में 26 से 31 अक्टूबर के बीच चुनाव होने के पहले इस्तीफा देना पड़ेगा। दूसरी ओर दीपावली और छठ जैसे त्यौहारों के कारण आयोग बिहार में चुनाव की सारी प्रक्रिया 12 नवंबर तक पूरी कराने की तैयारी कर रहा है। इसी के इसी के साथ 65 सीटों के उपचुनावों (मध्यप्रदेश सहित) के परिणाम घोषित करने की तैयारी है। मतलब, यदि बिहार के परिणाम 12 नवंबर तक आए तो मध्यप्रदेश के परिणाम भी 15 नवंबर तक ही आ पाएंगे।
10 दिन में सारे बड़े लोकार्पण
चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर भाजपा सरकार ने आयोजन तय किए है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्ट्रीट वेंडर योजना, आत्मनिर्भर योजना, पीएम आवास योजना में 12 सितंबर को डेढ़ लाख मकानों का आवंटन जैसे प्रमुख आयोजन है। चंबल एक्सप्रेस वे के लोकार्पण की तारीख भी एक-दो दिन में आ सकती है। इन सभी वीडियो कान्फ्रेसिंग के आयोजन में मोदी रहेंगे।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
सामूहिक विवाह में 200 से अधिक बेटियों का प्रेगनेंसी टेस्ट किसके आदेश पर किया गया – कमलनाथ
शिवराज का कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं, उन्हें खुद ही यह बात स्वीकार करनी पड़ रही है – कमलनाथ