
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कोरोना संक्रमण को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए, कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी बड़ी रैलियाँ कर मध्य प्रदेश के गाँव गाँव में कोरोना संक्रमण फैलाने का काम किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा ने सरकार गिराकर बनाकर और गलत तरीके से सत्ता हथिया कर सामाजिक अपराध किया है और इसका दंड उसे मिलना चाहिए।
दरअसल भिंड में पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह के नदियाँ बचाओ सत्याग्रह में शामिल होने लिए राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा पहुंचे हैं। ग्वालियर में प्रेस से बात करते हुए कांग्रेस से भाजपा में गए विधायकों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मैं जिस तरह से हमारे साथ भाजपा में गए जिस तरह से कोरोना संक्रमण होते हुए भाजपा ने सरकार बनाई मैं उसे बिलकुल गलत मानता हूँ । मेरे बहुत से मित्रों की कोरोना से मृत्यु हुई है। मेरा कहना है कि पब्लिक इसे दंडित करे।
More Stories
विधानसभा स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव अस्वीकृत, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कही यह बात
केंद्र से सुप्रीम कोर्ट ने किया सवाल, क्या वाकई फांसी की प्रक्रिया तकलीफदेह है, क्या केंद्र के पास कोई अन्य तरीका उपलब्ध है?
आप लोकतंत्र के किराएदार हैं मकान मालिक नहीं हैं, लोकतंत्र में मालिक जनता होती है : कांग्रेस