
- 27 विधानसभा सीटों के होने वाले उप चुनाव को लेकर भी विचार विमर्श करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मंगलवार को दिल्ली जा रहे हैं। नाथ वहां दो दिनों तक रुकेंगे। वे वरिष्ठ नेताओं से प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों के होने वाले उप चुनाव को लेकर भी विचार विमर्श करेंगे। इस दौरान प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी चर्चा होगी। इधर, सुबह भोपाल में नाथ के निवास पर ग्वालियर पूर्व से भाजपा नेता सतीश सिकरवार अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का हाथ थामेंगे।
नीति सिद्धांतों की बात करने वाले अब कर रहे हैं खरीद फरोख्त की बात : कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर तंज कसा है। नाथ ने मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर कहा है कि बड़ा ही आश्चर्यजनक है कि जो लोग पहले समर्पण, जन सेवा त्याग की बातें बढ़ चढ़कर किया करते थे, वे लोग ही आज जलबा-रुतबा-मलाई की बात करते हैं।
जो पहले नीति सिद्धांत-मूल्यों के दावे बढ़चढ़ कर करते थे, वो आज सत्ता के लिए खरीद फरोख्त सौदेबाजी प्रलोभन की बात करते हैं। कितना अंतर आ गया है? दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों और विधायकों की बैठक में कहा था कि 27 विधानसभा सीटों के होने वाले उप चुनाव जीतना है, तभी जलवा और रुतबा रहेगा।
More Stories
राहुल गाँधी के साथ आई महबूबा मुफ्ती, 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होगी भारत जोड़ो यात्रा
जम्मू कश्मीर के काजीगुंड में रोकी गई भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई बड़ी गलती
भोपाल से शुरू हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, देशभर में 6 लाख गांवों तक राहुल का संदेश पहुंचाने की योजना