
मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अभी थमती हुई नज़र नहीं आ रहीं हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब तेज़ी के साथ फैल रहा हैं।
खास बात तो ये है कि अब कोरोना का कहर नेताओं पर पहाड़ की तरह टूट रहा हैं। कांग्रेस, भाजपा सहित अन्य दलों के कई नेता, विधायक, मंत्री इसकी चपेट में आ चुके हैं।
अब देवास जिले के हाटपिपलिया से पूर्व विधायक मनोज चौधरी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद उन्होंने अपने सैंपल जांच के लिए दिया था, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।
इधर, पूर्व विधायक मनोज चौधरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उनसे फोन कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना हैं। जबकि, पूर्व विधायक ने अपने संपर्क में आए हुए लोगों से कोरोना जांच कराने और खुद को क्वॉरेंटाइन करने की बात कही हैं।
वहीं, दूसरी तरफ मनोज चौधरी कि स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद माना जा रहा है कि 9 सितंबर को होने वाला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बरोठा दौरा रद्द किया जा सकता हैं।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
मप्र में महिलाओं के कौमार्य परीक्षण मामले में कमलनाथ ने NCW की अध्यक्ष को लिखा पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग की
कमलनाथ का शिवराज सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’