
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने दुर्गा उत्सव का आयोजन करने की छूट देने का निर्णय लिया है। अनलॉक-4 में प्रदेश में अब दुर्गा उत्सव मनाने की छूट मिल गई है। दुर्गा उत्सव में सार्वजनिक पंडालों में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित होंगी और बाकी धार्मिक आयोजन अधिकतम 100 लोगों के साथ हो सकेंगे।
बता दें कि ये बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों हुई कोरोना स्थिति की समीक्षा बैठक में कही। अब जिलों के कलेक्टर इस संबंध में आदेश जारी करेंगे।
आने वाले दुर्गा उत्सव में झांकी लगाई जा सकेंगी। हालांकि एक समय में 100 से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति पर पाबंदी रहेगी। कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करना होगा। वहीं दुर्गा विसर्जन को लेकर आने वाले दिनों में गाइडलाइन अलग से जारी की जाएंगी।
बता दें कि बीते कई दिनों से दुर्गा उत्सव मानने की अनुमति देने की मांग उठ रही है। इसके लिए सामाजिक संगठनों ने गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात भी की थी। वहीं, शनिवार को भोपाल जिला भाजपा के अध्यक्ष सुमित पचौरी ने मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।
More Stories
कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने बजट को लेकर दी प्रतिक्रिया, बोले- ओवर प्रॉमिस, अंडर डिलीवर
गरीबों के गेहूं में धड़ल्ले से रेत और मिट्टी मिलाई जा रही, वीडियो वायरल
महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों को चुकाना होगा 250 रुपए का शुल्क, मंदिर प्रशासन ने जारी की नई दर्शन व्यवस्था