
- भलावी ने कहा – भाजपा नेताओं ने उन्हें कांग्रेस छोड़ने के बदले 50 करोड़ रुपए और भोपाल- इंदौर शहर में आलीशान फ्लैट देने की पेशकश की थी।
बैतूल ज़िले के शाहपुर में मंगलवार को अजब सियासी ड्रामा हुआ। यहां बीजेपी दफ्तर के उद्घाटन कार्यक्रम में मंच पर कांग्रेस विधायक ब्रम्हा भलावी नज़र आए। हालांकि बाद में भलावी वहां से बाहर निकले और धरने पर बैठ गए। आरोप लगाया कि स्थानीय अफसरों और बीजेपी ने गलत जानकारी देकर इस कार्यक्रम में उन्हें बुला लिया। फिर व्हाट्स एप पर उनका एक मैसेज वायरल हुआ इसमें लिखा था, ” ये कांग्रेस के सम्मान की लड़ाई है मुझे आप सबका सहयोग चाहिए।” उसके बाद उन्होंने बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगा दिया। भलावी घोड़ाडोंगरी से विधायक हैं।
बैतूल की शाहपुर तहसील में शुरू हुए एक सियासी ड्रामे के बीच स्थानीय कांग्रेस विधायक ब्रम्हा भलावी ने बाद में सनसनीखेज बयान देकर मामले को और हवा दे दी है। विधायक के मुताबिक 2018 में भाजपा नेताओं ने उन्हें कांग्रेस छोड़ने के बदले 50 करोड़ रुपए और भोपाल- इंदौर शहर में आलीशान फ्लैट देने की पेशकश की थी। अगर उन्हें बीजेपी में जाना होता तो तभी चले जाते।
बीजेपी के मंच पर कांग्रेस विधायक
शाहपुर में एक शॉपिंग कॉप्लेक्स के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद विधायक ब्रम्हा भलावी नवनिर्मित भाजपा कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में मंच पर नज़र आए। हालांकि वो कार्यक्रम बीच में छोड़कर बाहर आ गए। फिर भाजपा और प्रशासन पर कार्यक्रम की गलत जानकारी देने और बदनाम करने का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गए। काफी मान मनौव्वल के बाद विधायक धरने से उठे लेकिन भाजपा ज्वाइन करने की अटकलों पर अपना ये बयान देकर सनसनी फैला दी।
बाद में दी सफाई
विधायक सहित कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें केवल शॉपिंग काम्प्लेक्स के उद्घाटन की सूचना दी गई थी। लेकिन गलत जानकारी लेकर भाजपा अपने पार्टी कार्यक्रम में ले गयी। बाद में भलावी ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा। उसमें लिखा-ये कांग्रेस के सम्मान की लड़ाई है मुझे आप सबका सहयोग चाहिए। उन्होंने भाजपा से नजदीकियों की बात का खंडन किया। विधायक के अनुसार उन्हें धोखे में रखा गया। बाद में शाहपुर जनपद पंचायत सीईओ ने उनसे माफी मांगी। अब कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी पर इस मामले में कार्रवाई हो सकती है।
More Stories
राहुल गाँधी के साथ आई महबूबा मुफ्ती, 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होगी भारत जोड़ो यात्रा
जम्मू कश्मीर के काजीगुंड में रोकी गई भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई बड़ी गलती
भोपाल से शुरू हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, देशभर में 6 लाख गांवों तक राहुल का संदेश पहुंचाने की योजना