
पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने ट्वीट कर मध्य प्रदेश में खराब चावल के बाद सड़े हुए गेहूं का वितरण करने का आरोप लगाया है। कमल नाथ ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में राशन दुकानों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पोल्ट्री ग्रेड के चावल के वितरण के बाद अब सड़े हुए गेहूं का वितरण किया जा रहा है। इसमें भी भारी भ्रष्टाचार की बू आ रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री नाथ ने लिखा कि पता नहीं प्रदेश सरकार प्रदेश की गरीब जनता को जनता को जानवरों के खाने लायक गेहूं-चावल खिलाने पर क्यों उतारू है? क्यों उन्हें अच्छी क्वालिटी का राशन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है? इस भ्रष्टाचार का पैसा आखिर किसकी जेब में जा रहा है?
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का ट्वीट
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
सामूहिक विवाह में 200 से अधिक बेटियों का प्रेगनेंसी टेस्ट किसके आदेश पर किया गया – कमलनाथ
शिवराज का कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं, उन्हें खुद ही यह बात स्वीकार करनी पड़ रही है – कमलनाथ