
मध्यप्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां चुनावी अभियान में जुट गई है। इसी बीच कांग्रेस द्वारा एक पोस्टर लगाई गई है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इस पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों को निशाने पर लिया है। पोस्टर में लिखा है कि, ‘बिकाऊ नहीं, टिकाऊ चाहिए।’
दरअसल, मध्यप्रदेश कांग्रेस की राजधानी भोपाल स्थित कार्यालय के बाहर यह पोस्टर लगवाई गई है। पोस्टर में मशहूर कार्टून कैरेक्टर मोटू-पतलू की जोड़ी भी दिख रही है। बताया जा रहा है कि मोटू-पतलू के कार्टून के माध्यम से कांग्रेस ने सिंधिया को (मोटू) और शिवराज को (पतलू) के रूप में प्रदर्शित कर रही है। इस पोस्टर में लोगों से कांग्रेस के उम्मीदवारों को वोट करने की अपील भी की गई है।
माफ करें “गद्दार”
इस पोस्टर में एक और चीज को लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है वह है उसमें लिखा नारा। कांग्रेस ने साल 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी द्वारा दिए गए नारे से मिलता जुलता नारा दिया है। कांग्रेस का नारा है कि ‘माफ करें गद्दार’। बता दें कि 2018 विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी ने माफ करें महाराज का नारा दिया था। तब भी यह नारा सिंधिया के लिए था और आज भी यह सिंधिया के लिए है, लेकिन फर्क इतना है कि पहले सिंधिया कांग्रेस में थे तो बीजेपी ने नारा दिया था और अब सिंधिया बीजेपी में हैं तो कांग्रेस ने नारा दिया है।
जनादेश बेचने वालों के खिलाफ माहौल
कांग्रेस ने इस पोस्टर के माध्यम से चुनावी बिगुल फूंकते हुए अपने इरादे जता दिए हैं। न्यूज़ एजेंसी एएन आई के अनुसार पोस्टर के बारे में पूछे जाने पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, ‘जिन 25 लोगों ने पैसों के लालच में जनादेश को बेचा है यह उनलोगों के लिए है। जनता में उनके खिलाफ माहौल है। कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर उन्होंने वोट का सौदा किया है।’
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
मप्र में महिलाओं के कौमार्य परीक्षण मामले में कमलनाथ ने NCW की अध्यक्ष को लिखा पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग की
कमलनाथ का शिवराज सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’