
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने छतरपुर जिले में किए जा रहे अवैध उत्खनन को लेकर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) के अध्यक्ष को पत्र लिखा है। छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने मानसून के बाद भी उत्खनन किए जाने की शिकायत की थी।
दिग्विजय सिंह ने इस पत्र में लिखा है कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के नियमों के अनुसार वर्षाकाल में सिर्फ रेत भण्डारण से रेत का परिवहन किया जा सकता है। परंतु रेत ठेकेदार कंपनी आनंदेश्वर एग्रो लखनऊ द्वारा पूरे जिले की लगभग 48 खदानों से मशीनों द्वारा अवैध उत्खनन का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि उक्त शिकायत की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई के लिए संबधित लोगों को निर्देशित करें।

आपको बता दें कि रेत के अवैध उत्खनन को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार शिवराज सरकार को निशाना बना रही है।एक तरफ छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी लगातार रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं वहीं भिंड में पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह अवैध खनन के विरोध में नदी बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
सामूहिक विवाह में 200 से अधिक बेटियों का प्रेगनेंसी टेस्ट किसके आदेश पर किया गया – कमलनाथ
शिवराज का कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं, उन्हें खुद ही यह बात स्वीकार करनी पड़ रही है – कमलनाथ