
- छात्रों के कॉल आने के बाद समस्या हुई दूर, कई छात्रों को समझ ही नहीं आ रही प्रक्रिया।
- जिन छात्रों ने पेपर डाउनलोड कर लिया था उन्होंने इसे अन्य छात्रों को भी भेजा, ताकि वे परीक्षा में शामिल हो सकें।
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की ओपन बुक पैटर्न पर गुरुवार से हुई परीक्षा पहले दिन अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए परेशानी का सबब बन गई। दरअसल, बीयू की वेबसाइट पर सुबह पेपर लोड होने के बाद सर्वर डाउन हो गया, जिससे काफी देर तक छात्र परेशान होते रहे।
ओपन बुक पैटर्न के तहत सुबह 10 बजे वेबसाइट पर एकसाथ सभी विषयों के पेपर लोड किए जाने थे। इसके लिए छात्र सुबह से ही मोबाइल और कंप्यूटर पर ऑनलाइन हो गए थे, लेेकिन एक साथ हजारों छात्रों के बेवसाइट पर विजिट करने की वजह से वेबसाइट में एरर आने लगा। हालांकि बाद में यह समस्या दूर कर दी गई। कॉलेज प्रोफेसर्स के मुताबिक उनके पास भी छात्रों के कॉल आए। उन्होंने बताया कि दूर-दराज के क्षेत्रों में छात्रों को समझ ही नहीं आ पा रहा कि उन्हें क्या प्रक्रिया अपनानी है।
समस्या को ठीक कर लिया था, छात्रों ने पेपर डाउनलोड कर लिए
हमने छात्रोंं को तीन लिंक दी थीं। सुबह थोड़ा लोड बढ़ने से दिक्कत हुई, लेकिन जल्द ही इसे दूर भी कर दिया गया। छात्रों ने पेपर डाउनलोड कर लिए थे। हमने एमपी ऑनलाइन में भी चर्चा की थी। स्पीड की मामूली समस्या थी। सारे पेपर लोड हैं, कहीं कोई समस्या नहीं है। – नंदन त्रिपाठी, आईटी हेड, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय
More Stories
कांग्रेस, कम्युनिस्ट और भारतीय जनसंघ से जुड़े अध्याय NCERT पाठ्यक्रम से हटे
Product Manager Vs Project Manager
देश का सबसे पहले मप्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू,जानिए पूरी नीति