
मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के बीच ऑक्सीजन की कमी के मामले पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा मे कहा कि यह सरकार का सिस्टम फेल्यूअर है। इसका आकलन पहले से होना था, लेकिन सरकार सिर्फ चुनाव में लगी हुई है। इसलिए कोरोना तेजी से फेल रहा है। सरकार ने जनता को रामभरोसे छोड़ दिया है।
फसल नुकसान का आकलन करने दिल्ली से आए दल को लेकर पीसी शर्मा ने कहा कि कब तक निरीक्षण करेंगे। अभीतक सर्वे नहीं हुआ, किसानों को पैसा चाहिए। अब तक निरीक्षण में ही उलझे हैं। वही बिजली के बिल पर कहा कि बिजली के बिल माफ कर दिए जाएंगे। फिर कह रहे है स्थगित किए जाएंगे। लोगो के हज़ारो रुपये के बिल आ रहे है जिससे सभी किसान परेशान है। एक तरफ सरकार के पास पैसे नही है अब फिर 1000 करोड़ का लोन ले रही है। तो दूसरी तरफ घोषणाओं पर घोषणाए कर रही है। यह सरकार सिर्फ जनता के साथ धोखा कर रही है।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
मप्र में महिलाओं के कौमार्य परीक्षण मामले में कमलनाथ ने NCW की अध्यक्ष को लिखा पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग की
कमलनाथ का शिवराज सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’