
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुकैना पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। शहर की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के गेट पर कांग्रेसियों में सिंधिया का विरोध किया। सिंधिया वापस जाओ के नारे लगाये। हंगामें के बीच भारी पुलिस बल मोके पर पहुंचा और कांग्रेसियों की गिरफ्तारी कर गाड़ी से उनको थाने ले जाया गया।
कांग्रेस ने दो जगह घेराबंदी की योजना बनाई थी एक कांग्रेस कार्यालय से एकत्रित होकर हाइवे पर जाने की और दूसरी न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के गेट पर। दोनों जगह से पुलिस ने गिरफ्तारी कर ली थी। उधर हेलीपेड पर उतरने के बाद सीधे सीएम कमिश्नरी पहुंचे और कमिश्नरी में बंद कमरे में अधिकारियों और मंत्रियों से गुप्तगू की। यहां गेट पर पुलिस का पहरा सख्त था, बिना पहचान के किसी की एंट्री नही थी।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
मप्र में महिलाओं के कौमार्य परीक्षण मामले में कमलनाथ ने NCW की अध्यक्ष को लिखा पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग की
कमलनाथ का शिवराज सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’