April 19, 2024

राजधानी भोपाल में बुधवार को सामने आए कोरोना के 280 नए संक्रमित मरीज़

  • 31 अगस्त को 5.5% थी संक्रमण की दर, जो बीते 15 दिन में 6% तक बढ़ गई।
  • प्रदेश-अगस्त में हर दिन औसतन 1300 केस मिले।
  • भाेपाल- अब 2100 बीते माह हर दिन औसतन 140 मरीज मिले थे।

सितंबर के 15 दिनों में कोरोना संक्रमण के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वो डरावने हैं। प्रदेश में अब हर दिन औसत 2100 नए केस मिल रहे हैं, जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 1300 का था। इसी तरह भोपाल में बीते 15 दिन से रोजाना औसतन 216 नए मरीज मिल रहे हैं, जो पूरे अगस्त में हर दिन 140 ही थे। बीते दो हफ्ते से संक्रमण की गति दोगुनी बनी हुई है। मंगलवार को भी राजधानी में 280 नए संक्रमित मिले, जो बीते 6 माह में किसी एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 5 मरीजों की मौत हुई।

यहां अब कुल मरीज 14755 तो मृतक 350 हो गए हैं। वहीं प्रदेश में पांच दिन में 11674 नए संक्रमित बढ़ चुके हैं। संक्रमण दर 11% से ऊपर बनी हुई है। यदि ऐसी ही स्थिति रही तो आगे हर महीने 55 हजार से ज्यादा नए मामले आएंगे। सितंबर में ही 15 दिन में 27 हजार 563 संक्रमित बढ़ गए हैं। जबकि पूरे अगस्त में यह संख्या 32 हजार थी।

बेकाबू संक्रमण से चिंता- भोपाल में थोक किराना बाजार शाम 7 बजे बंद होंगे

काेराेना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर राजधानी में अब पुराने शहर के थोक किराना व्यापारियों ने बड़ा फैसला किया है। किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने बताया कि पुराने शहर हनुमानगंज, जुमेराती, जनकपुरी के थोक किराना बाजार अब शाम 7 बजे बंद कर दिए जाएंगे। यह फैसला बेकाबू संक्रमण को देखते हुए और शहरवासियों व व्यापारियों की सेहत को ध्यान में रख कर लिया गया है। अभी तक इन थाेक बाजार की दुकानें रात 10-11 बजे तक बंद हाेती थीं।

About Author