
- ट्वीट कर दी जानकारी, खुद को किया आइसोलेट।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। गडकरी संसद के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को शामिल हुए थे और फ्रंट सीट पर बैठे थे।
गडकरी ने ट्वीट कर कहा, कल मैं खुद को कमजोर महसूस कर रहा था और अपने डॉक्टर से परामर्श किया। मेरे चेकअप के दौरान मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया।मैं फिलहाल सभी लोगों के आर्शीवाद और शुभकामनाओं की वजह से अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।’
मंत्री गडकरी ने एक और ट्वीट में कहा, ‘मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वो सावधान रहें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। सुरक्षित रहें।’
More Stories
राहुल गाँधी के साथ आई महबूबा मुफ्ती, 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होगी भारत जोड़ो यात्रा
जम्मू कश्मीर के काजीगुंड में रोकी गई भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई बड़ी गलती
भोपाल से शुरू हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, देशभर में 6 लाख गांवों तक राहुल का संदेश पहुंचाने की योजना