September 23, 2023

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा – शिवराज अपनी जेब में नारियल रख कर चलते है, जहां मौका मिलता है फोड़ देते हैं और घोषणाएँ कर देते है

मध्य प्रदेश के सागर जिले में गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ राजनीति करने वाली भाजपा नेता पारुल साहू ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस अवसर पर कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी तो अपनी जेब में नारियल रख कर चलते है, जहां मौका मिलता है फोड़ देते है और घोषणाएँ कर देते है। 

यह चुनाव उपचुनाव नहीं है, यह प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। इसका परिणाम प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेगा। भाजपा ने कितना कलंकित प्रदेश को किया। बाबा साहेब आंबेडकर ने भी सोचा नहीं होगा कि हमारे देश के राजनीतिक क्षेत्र में इस प्रकार की अनैतिक घटना भी घटेगी। 

आज देश में प्रदेश का नाम बिकाऊ राजनीति के लिये जाना जाने लगा है। मुझे शर्म आती है जब देश में प्रदेश का नाम बिकाऊ राजनीति के लिए कहा जाता है लेकिन भाजपा यह समझ ले कि कुछ नेता बिक जरूर सकते हैं, पर प्रदेश के ईमानदार मतदाताओं के ईमान को भाजपा कभी खरीद नहीं सकती। वह प्रयास जरूर करेंगे लेकिन कभी सफल नहीं होंगे। 

About Author