April 25, 2024

मंत्री इमरती देवी के बयान पर चुनाव आयोग हुआ सख्त, शासन और कलेक्टर से मांगा जवाब

शिवराज सरकार में मंत्री इमरती देवी के, ‘’हम कलेक्टर को कहेंगे, तो उतनी सीटें हमें मिल जाएंगी।” वाले बयान पर चुनाव आयोग ने सख्त रुख अख्तियार किया है। इस संबंध में चुनाव आयोग ने शासन और कलेक्टर से जवाब मांगा है। शासन और कलेक्टर से यह जवाब मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से मांगा गया है।

बता दें कि मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीते दिनों वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह कह रहीं हैं,”हम कलेक्टर को कहेंगे, तो उतनी सीटें हमें मिल जाएंगी।” उनके इस बयान पर कांग्रेस ने सत्ता का दुरुपयोग कर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया था। कांग्रेस ने इस संबंध में निर्वाचन आयोग से शिकायत भी की थी।

निर्वाचन आयोग द्वारा मामले को संज्ञान लेने पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने सराहना की है। आरपी सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस मामले में चुनाव आयोग उचित कार्रवाई कर उदाहरण पेश करेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग चाहे तो इमरती देवी के चुनाव लड़ने पर भी रोक लगा सकता है।

आपको बता दें कि इमरती देवी के इस बयान पर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी आपत्ति जताई थी। उन्होंने IAS OFFICERS ASSOCIATION के चुप्पी पर भी सवाल उठाया था।

About Author