May 8, 2024

मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना के 2579 नए मामले आए सामने, अब तक 105644 हुए संक्रमित

मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2579 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 105644 तक पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 27 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे संक्रमण से प्रदेश में अबतक हुई मौतों की संख्या 1970 हो गयी है।

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ”पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में सात, भोपाल में चार, जबलपुर, रतलाम एवं बैतूल में दो-दो और उज्जैन, सागर, शिवपुरी, धार, बड़वानी, शहडोल, दमोह, कटनी, शाजापुर एवं सिंगरौली में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया, ”राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 499 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 358, उज्जैन में 87, सागर में 80, जबलपुर में 124, ग्वालियर में 103, खंडवा में 29, रतलाम 34, बैतूल में 36, नीमच में 29 एवं खरगोन में 35 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 393 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 272, ग्वालियर में 195, जबलपुर में 243, शहडोल में 76 एवं सागर में 70 नए मामले आए। 

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 1,05,644 संक्रमितों में से अब तक 81,374 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 22,300 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार को 2,216 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 8,129 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

About Author