April 18, 2024

कप्तान लोकेश राहुल की पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 97 रन से हराया

आईपीएल के 13वें सीजन के 6वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 97 रन से हरा दिया। पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 132 रन की नाबाद पारी खेली। आरसीबी की टीम राहुल के स्कोर के पास भी नहीं पहुंच सकी और 17 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट हो गई। आईपीएल में पंजाब की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2011 में पंजाब ने मुंबई इंडियंस को 76 रन से हराया था। टीम ने 111 रन की सबसे बड़ी जीत आरसीबी के खिलाफ 2011 में ही दर्ज की थी। 

आरसीबी की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। इसके अलावा एबी डिविलियर्स ने 28, एरॉन फिंच ने 20 और शिवम दुबे ने 12 रन बनाए। वहीं पंजाब की ओर से रवि बिश्नोई और मुरुगन अश्विन को 3-3 विकेट मिले। इसके अलावा शेल्डन कॉटरेल को 2 विकेट, मोहम्म्द शमी और ग्लेन मैक्सवेल को 1-1 विकेट मिला।

सीजन का पहला शतक राहुल के नाम

पंजाब ने 3 विकेट पर 206 रन बनाए। आईपीएल के इस सीजन का पहला शतक कप्तान लोकेश राहुल ने जड़ा। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। राहुल (132) के अलावा मयंक अग्रवाल ने 26, निकोलस पूरन ने 17 और करुण नायर ने नाबाद 15 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल (5) इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर सके। वहीं बेंगलुरु की ओर से शिवम दुबे ने 2 और यजुवेंद्र चहल ने 1 विकेट लिया।

लीग में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बने राहुल

राहुल ने आईपीएल में अपना दूसरा शतक लगाया। 132 रन की पारी के साथ वे लीग में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ऋषभ पंत ने 128 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस मामले में क्रिस गेल 175 के स्कोर के साथ टॉप पर काबिज हैं। सबसे ज्यादा शतक के मामले में भी गेल (6) सबसे आगे हैं।

सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बने राहुल

राहुल ने इस मैच में आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। राहुल ने 69 मैच की 60 पारियों में यह कीर्तिमान अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था।

About Author