April 19, 2024

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2227 नए मामले सामने आए, अब तक कुल 117588 संक्रमित

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2227 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 117588 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 30 और लोगों की मौत हुई है जिससे प्रदेश में मरने वालों की संख्या 2227 हो गई है। 

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में सात, भोपाल, ग्वालियर में तीन-तीन, जबलपुर, उज्जैन, सागर, दमोह, टीकमगढ़ में दो-दो, नरसिंहपुर, रीवा, मंदसौर, खंडवा, सतना, दतिया, एवं गुना में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। 

उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 531 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 371, उज्जैन में 92, सागर में 94, जबलपुर में 136 एवं ग्वालियर में 115 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 436 नए मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 277, ग्वालियर में 152, जबलपुर में 212, शहडोल में 68, नरसिंहपुर में 63, उज्जैन में 26, एवं धार में 51 नए मामले आए। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,17,588 संक्रमितों में से अब तक 93238 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 22,198 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 2,743 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

About Author