April 25, 2024

मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 2041 नए मामले सामने आए

मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 के 2,041 नए मामले सामने आए जिससे अब तक संक्रमित पाए गए व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 130088 हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 20 और व्यक्तियों की मौत हो गई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2336 हो गई।

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में संक्रमण से इंदौर में सात, भोपाल एवं सीहोर में दो-दो और ग्वालियर, जबलपुर, शिवपुरी, रतलाम, रीवा, खंडवा, रायसेन, सिंगरौली एवं गुना में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। 

उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 572 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 394, उज्जैन में 94, सागर में 100, जबलपुर में 151 एवं ग्वालियर में 131 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 469 नए मामले इंदौर जिले में आए हैं, जबकि भोपाल में 265, ग्वालियर में 118 एवं जबलपुर में 133 नए मामले आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 130088 संक्रमितों में से अब तक 107279 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 20473 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को 2545 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 

About Author