
- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कमल नाथ जब ग्वालियर गये थे तब रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल नहीं गए।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ जब ग्वालियर तब तो रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा तक नहीं गए। वे देशभर में स्थापित किसी प्रतिमा पर नहीं गए हैं। चुनाव के समय ही यह सब क्यों याद आता है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि गृहमंत्री मिश्रा कह रहे है कि कमल नाथ जी जब ग्वालियर गये थे तब रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल नहीं गये थे। यह है उनके झूठ का जवाब… कमलनाथ जी तो गए थे लेकिन यह ज़रूर सच है कि जयभान सिंह पवैया के अलावा अन्य कोई भाजपा नेता उनको नमन करने नहीं गया।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
मप्र में महिलाओं के कौमार्य परीक्षण मामले में कमलनाथ ने NCW की अध्यक्ष को लिखा पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग की
कमलनाथ का शिवराज सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’