April 20, 2024

प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 2019 नए मामले सामने आए

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के दो हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद अब इनकी संख्या एक लाख बत्तीस हजार के पार पार हो गई है। राहत की खबर यह है कि इनमें से एक लाख से अधिक मरीज इस महामारी से स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 29504 सैंपल की जांच में 2019 व्यक्ति इस वैश्विक महामारी के शिकार हुए हैं। अब तक महामारी से प्रदेश भर में 132107 लोग संक्रमित हो चुके है। वहीं राहत की खबर यह है कि इस संक्रमण की बीमारी से अब तक 109611 ठीक होकर अपने घर जा चुके है। 

प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी 20124 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। आज इस बीमारी से राज्य भर में 36 लोगों की जान चली गयी है। अब राज्य में मृतकों की संख्या 2372 हो चुकी है। बुलेटिन के अनुसार राज्य के 52 जिलों की तुलना में आज भी सबसे अधिक कोरोना मरीज इंदौर जिले में मिले हैं। इस जिले में आज 495 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए। 

पिछले चार पांच दिनों से इंदौर जिले में कोरोना मरीज की संख्या बढ़ी है। इंदौर जिले में अब तक 24970 लोग संक्रमित हो चुके है। इनमें से अब तक 19825 लोग विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है। अभी भी इस जिले में 4567 कोरोना मरीजों की उपचार चल रहा है। इस वैश्विक महामारी के चलते जिले में 578 लोगों की मौत हो चुकी है।

दूसरे स्थान पर भोपाल जिले में आज 242 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। यहां पर अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 17915 पहुंच गयी। इनमें से 15381 लोग कोरोना से जंग जीत कर घर जा चुके है। शेष 2135 लोगों का उपचार चल रहा है। इस जिले में अभी तक 399 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

इसके अलावा ग्वालियर में 97, जबलपुर 172, नरसिंहपुर में 45, सागर में 36, शिवपुरी में 47, खरगोन में 34, होशंगाबाद में 93, सीहोर में 4०, देवास में 38, छिंदवाड़ा में 31, बालाघाट में 38, उमरिया में 33 नये मरीज मिले। राज्य के शेष जिलों में एक से पैतीस के बीच कोरोना के नये मरीज मिले हैं।

About Author