April 20, 2024

मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में हाई टेक रथ से प्रचार करेगी भाजपा, एलईडी और साउंडयुक्त होंगे रथ

  • शिवराज इन रथों को 10 या 11 अक्टूबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं
  • रोज एक लाख रुपए तक का खर्च, बिहार से मध्यप्रदेश आएंगे रथ

भाजपा उपचुनाव वाली 28 सीटों पर अब एलईडी और साउंडयुक्त रथ घुमाने जा रही है, जो सुबह से रात तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का भाषण सुनाने के अलावा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का बखान करेंगे। ऐसे ही रथ 2018 के विधानसभा चुनाव में भी रवाना होने थे, लेकिन किसी कारणवश बीच में कार्यक्रम रोक दिया गया था। अब उपचुनाव में ऐसे ही रथ चलने वाले हैं।

इन रथों के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 75 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक का खर्च रोजाना होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन रथों को 10 या 11 अक्टूबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। ये रथ बिहार से मध्यप्रदेश भेजे जाएंगे। साेमवार को भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रबंध समिति की बैठक हुई। इसमें केंद्रीय भाजपा की ओर से आए व्यक्ति ने इस संबंध में प्रेजेंटेशन दिया।

About Author