September 26, 2023

बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची,अब तक 27 सीटों पर प्रत्याशी उतारे

  • मध्यप्रदेश विधान सभा उप चुनाव में बीएसपी इस बार हर सीट पर चुनाव लड़ रही है।

मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम की तीसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 9 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। पार्टी ने सुरखी से गोपाल प्रसाद अहिरवार और बदनावर से ओमप्रकाश मालवीय को टिकट दिया है।

बहुजन समाज पार्टी की तीसरी सूची जारी

  • राजेंद्र सिंह कंसाना – दिमनी
  • राहुल दंडोतिया – सुमावली
  • स्ट्रोम विलीन भंडारी – अशोकनगर
  • वीरेंद्र शर्मा -मुंगावली
  • राजेश नागर – हाटपिपलिया
  • ओमप्रकाश मालवीय – बदनावर
  • गोपाल प्रसाद अहिरवार – सुरखी
  • भल सिंह पटेल – नेपानगर
  • सुशील सिंह परस्ते -अनूपपुर

About Author